आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे चेक करें || आज आप इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर चेक कैसे करें यानी अब आप ऑनलाइन पता कर सकते है कि आपके आधार आईडी कार्ड से कौनसा फोन नंबर रजिस्टर्ड किया हुआ है || Aadhar Card me Konsa Mobile Number Link hai
How to check Mobile number linked with Aadhar Card: हमारे आधार आईडी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाना बेहद जरुरी हो गया है क्योंकि किसी भी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ सकती है और यह तभी काम में आ सकता है जब इससे फोन नंबर लिंक होते है, इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai) संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार सेवा केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाने की सुविधा शुरू करी है, लेकिन इससे पहले आप घर बैठे फोन में ऑनलाइन यह चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या नहीं।
Aadhar Card me Mobile Number Kaise Check Kare
अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते है कि आपके आधार कार्ड से कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आधार कार्ड की ओरिजनल Uidai वेबसाइट पर इस तरीके से चेक कर सकते है।
आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल ब्राउज़र में आधार कार्ड की ओरिजनल Uidai वेबसाइट का myAadhaar Portal खोलें।
स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप “Verify Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और पोर्टल पेज पर सुरक्षा के लिए दीया हुआ कैप्चा कोड एंटर कर सकते है।
स्टेप 4. अब आप “Proceed and Verify Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5. अब अगले पेज में आपके सामने आपके आधार से लिंक डिटेल ओपन हो जाएगी जैसे – आपका ऐज ग्रुप, जेंडर, स्टेट नाम और मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट।
स्टेप 6. अब आपके आधार से जो फोन नंबर लिंक है उसके लास्ट 3-डिजिट दिखाई देंगे लेकिन अगर नंबर लिंक नहीं है तो ‘Nil’ लिखा होगा।
नोट – तो, पहला तरीका यह है जिससे आप अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक कर सकते है।
कैसे चेक करें कि आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल ब्राउज़र में आधार कार्ड की ओरिजनल Uidai वेबसाइट का myAadhaar Portal खोलें।
स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप “Verify Email/Mobile” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 3. अब अगले पेज में आप सबसे पहले “Verify Mobile Number” विकल्प सेलेक्ट करें और फिर आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर और पोर्टल पेज पर सुरक्षा के लिए दीया हुआ कैप्चा कोड एंटर कर सकते है।
स्टेप 4. अब आप “Send OTP” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5. अब अगर आपके सामने यह “The Mobile number you have entered is already verified with our records.” पॉपअप मैसेज ओपन होता है तो यह नंबर आधार से लिंक है।
स्टेप 6. और अगर आपके सामने यह “The Mobile number you have entered does not match with our records.” पॉपअप मैसेज ओपन होता है तो यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए नहीं है।
नोट – और यह है दूसरा तरीका जिससे आप अपने सभी मोबाइल नुम्बरो को एक-एक करके चेक कर सकते है कि कोनसा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।
Aadhar Card mein Mobile Number Kaise Dekhte hain
- सबसे पहले गूगल में myAadhaar Portal ओपन करें
- फिर आप ‘Verify Aadhaar’ विकल्प सेलेक्ट करें
- फिर आप आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
- अब आप ‘Proceed and Verify Aadhaar’ पर क्लिक करें
- अब आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक कैसे करें
अपने आधार में अपडेट मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए आप myAadhaar पोर्टल गूगल में ओपन करें >> फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Verify Aadhaar’ विकल्प सेलेक्ट करें >> फिर आप अगले पेज में अपने Aadhaar Number और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें >> फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड में अपडेट मोबाइल नंबर के आखिरी 3-डिजिट ओपन हो जायेंगे।
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल में जनाधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट “Jan Aadhar Yojana” ओपन करें।
- अब वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप ‘Know your Janaadhar Id’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
- अब अगले पेज में आप अपने “जन आधार नंबर या आधार नंबर या मोबाइल नंबर” तीनो में से एक एंटर कर सकते है।
- अब आप दिया हुआ सिक्योरिटी कोड एंटर करके “खोजे” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
- अब आपके सामने आपके जन आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 4-डिजिट ओपन हो जायेंगे।
Thank you Thank you Thank you