बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें || आज आप इस लेख के माध्यम से जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से बिना आधार नंबर के आधार कार्ड की ई-आधार Pdf और फिजिकल आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले || Bina Aadhar Number Ke Aadhar Card Kaise Nikale

How to Download Aadhaar Card without Aadhaar Number: जब भी हम आधार कार्ड डाउनलोड करते है या आधार आईडी कार्ड प्रिंट करवाते है तो सबसे पहले हम से आधार नंबर लिया जाता है लेकिन अब आधार कार्ड की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकालने की सुविधा शुरू कर दी है इस सुविधा के अनुसार अब हम सभी अपने नाम और आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर से अपना आधार डाउनलोड भी कर सकते है और नया आधार आईडी कार्ड प्रिंट भी करवा सकते है।

Bina Aadhar Number ke Aadhar Card Kaise Nikale

अगर आपके पास अपने आधार नंबर नहीं है तो भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है यानी सबसे पहले आप अपने नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अपने आधार नंबर निकाल सकते है और फिर अपने आधार नंबर से अपना आधार कार्ड निकाल सकते है, लेकिन यह तभी कर सकते है जब आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होता है।

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन करके आधार कार्ड की Uidai संस्था का myAadhaarPortal ओपन कर सकते है।

स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप “Retrieve EID/Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 3. अब अगले पेज में आप अपना पूरा नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा एंटर कर सकते है और फिर Send OTP पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP संख्या को पोर्टल पेज में एंटर करके Submit पर क्लिक कर सकते है और फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसमे आपके आधार नंबर लिखे हुए है।

स्टेप 5. अब आप पोर्टल के मुख्य पेज पर जाइये और “Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर सकते है फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर (जो मैसेज में प्राप्त हुए है) और कैप्चा कोड एंटर कर सकते है।

स्टेप 6. अब आप Send OTP पर क्लिक करे और फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में एंटर कर सकते है।

स्टेप 7. अब आप “Verify & Download” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, इस तरीके से आप बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकाल सकते है।

स्टेप 8. आपका आधार एक पीडीऍफ़ में डाउनलोड हुआ है जिसके पासवर्ड, आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल को एक साथ लिखने से बनते है।

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड प्रिंट कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन करके आधार कार्ड की Uidai संस्था का myAadhaarPortal ओपन कर सकते है।

स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप “Retrieve EID/Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 3. अब अगले पेज में आप अपना पूरा नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा एंटर कर सकते है और फिर Send OTP पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP संख्या को पोर्टल पेज में एंटर करके Submit पर क्लिक कर सकते है और फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसमे आपके आधार नंबर लिखे हुए है।

स्टेप 5. अब आप पोर्टल के मुख्य पेज पर जाइये और “Order Aadhaar PVC Card” विकल्प पर क्लिक कर सकते है फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर (जो मैसेज में प्राप्त हुए है) और कैप्चा कोड एंटर कर सकते है।

स्टेप 6. अब आप “My mobile number is not Registered” विकल्प को सेलेक्ट करें (अगर आपके मोबाइल नंबर आधार से जुड़े हुए है तब भी) और फिर अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Submit पर क्लिक कर सकते है और फिर अगले पेज में Make Payment पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 8. अब आपका नया आधार आईडी कार्ड प्रिंट करने का 50 रूपए शुल्क Uidai संस्था को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है फिर आपका आधार आईडी कार्ड डाक विभाग द्वारा आपके आधार एड्रेस पर पंहुचा दिया जायेगा।

Thank you Thank you Thank you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *