नाम से लर्निंग/ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन कैसे देखें || आज आप इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन में अपने नाम से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर और अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें यानी अपने नाम और जन्मतिथि के द्वारा अपने डीएल नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले || Name se Driving Licence Number Check Kaise Kare
How to Check Driving Licence Number by Name: जब भी हम अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस के द्वारा अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते है या डीएल अप्लाई किया हुआ है और आपके डीएल नंबर जेनेरेट हो गए है तो आप कभी भी ऑनलाइन परिवहन वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम से डीएल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एक्टिव है या नहीं, या फिर अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है लेकिन आपको अपने डीएल नंबर भी याद नहीं है तो आप इस तरीके से अपने नाम एवं जन्मतिथि से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देख सकते है।
Name se Driving Licence Number Check Kaise Kare
आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हो अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप तुरंत इस तरीके से अपने नाम के द्वारा अपना लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर अपने फोन में चेक कर सकते है और फिर अपने डीएल नंबर से अपना लाइसेंस पीडीएफ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है।
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे चेक करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल “Parivahan Sewa” ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. अब, जब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन हो जाता है तो आप “Drivers/Learners License” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर अगले पेज में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Licence-Menu” विकल्प पर क्लिक करके “Others” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर आप “Find Application Number” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 4. अब आप अगले पेज में आप सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें और फिर अपने क्षेत्र की RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट कर सकते है
स्टेप 5. अब आप अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर कर सकते है जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस से रजिस्टर्ड है और फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके “Submit” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 6. अब इसी पेज में आपके लर्निंग एवं ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो गई है, यहाँ पर आप “Get Details” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 7. अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में एंटर करके “Submit” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 8. अब अगले पेज में आपका एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि लिखी हुई है इसलिए यहाँ पर आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके “Submit” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 9. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आपके “Learning Licence Number और Driving Licence Number” दिए हुए है यानी इस तरीके से अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है।
“Note – अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो आप इस तरीके से अपना डीएल नंबर अपने नाम और जनतिथि से प्राप्त कर सकते है या आप Digilocker से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है।“
बिना मोबाइल नंबर के ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे चेक करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल “Parivahan Sewa” ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप “Drivers/Learners License” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर अगले पेज में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 3. अब आप “Licence-Menu” पर क्लिक करके “Others” विकल्प पर क्लिक करें और फिर “DL Search” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 4. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप ‘Search Criteria’ बॉक्स में अपना केवल नाम और जन्मतिथि एंटर कर सकते है और फिर आप “Search” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5. अब आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है।
नोट – आपके डीएल से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो हो सकता है कि इस तरीके से आपकी डीएल डिटेल ना मिले, कई बार डिटेल सही होने के बावजूद भी “No Search Results Found” की समस्या आ सकती है।
नाम से डीएल नंबर चेक करने पर कितने पैसे लगते है
भारत सरकार ने देश के सभी नागरिको के लिए Parivahan Sewa Website जारी करी है इस वेबसाइट के द्वारा अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने पर पैसे नहीं लगते है यानी नाम और जन्मतिथि से डीएल नंबर चेक करना निःशुल्क सुविधा होती है।
Thank you Thank you Thank you