ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कैसे करें

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें || आज आप इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एक्टिव है या नहीं, यानी आपका डीएल नंबर चालू है या नहीं || Driving Licence Number online Check Kaise Kare

How to Check DL Number: भारत की केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिको के लिए “परिवहन सेवा” नाम का एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है इस पोर्टल के माध्यम से भारत के सभी राज्यों के निवासी अपने-अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ऑनलाइन चेक कर सकते है और देख सकते है इसलिए आप अपने डील नंबर से, अपने नाम से, मोबाइल नंबर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Driving Licence Number Check Online Kaise Kare

हम सभी इस तरीके से बिना मोबाइल नंबर के भी अपना डीएल नंबर चेक कर सकते है यानी अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो अभी आप इस तरीके से चेक कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एक्टिव है या नहीं।

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कैसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन में केंद्र सरकार द्वारा जारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का “Parivahan Sewa Portal” गूगल में ओपन कर सकते है।

स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप ‘Menu box’ पर क्लिक कर सकते है और फिर आप “Know your Licence Details” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपनी जन्मतिथि एंटर कर सकते है जो आपके डीएल कार्ड पर लिखे हुए है।

स्टेप 4. अब आप दिया हुआ वेरिफिकेशन कोड एंटर कर सकते है और फिर आप ‘Check Status’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का स्टेटस ओपन हो गया है इसमें आप देख सकते है अगर आपका Current Status, Active दिखा रहा है तो आपका डीएल नंबर चालू है और अगर आपका स्टेटस Deactive है तो आपके डीएल नंबर चालू नहीं है।

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप केंद्र सरकार द्वारा जारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का “Parivahan Sewa Portal”  अपने फोन में गूगल में ओपन कर सकते है।
  • अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप ‘Menu box’ पर करें और फिर आप “Driving Licence Related Services” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने सारथी परिवहन पेज ओपन हुआ है इसमें आप ‘Select State Name’ विकल्प पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम एंटर कर सकते है।
  • अब अगले पेज में आप “Licence-Menu” विकल्प पर क्लिक करके “Others” विकल्प पर क्लिक करें और फिर “DL Search” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आप Search Criteria बॉक्स में अपना “नाम और जन्मतिथि” एंटर कर सकते है और फिर आप “Search” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डिटेल ओपन हो जाएगी, यानी आपके डीएल नंबर आपके नाम और जन्मतिथि से मिल जायेंगे।

जन्मतिथि से डीएल नंबर एक्टिव है या नहीं कैसे पता करें

सबसे पहले आप Parivahan Sewa Portal ओपन करें >> फिर आप मेन्यू पर क्लिक करके Know your Licence Details पर क्लिक करें >> अब आप अपना डीएल नंबर और जन्मतिथि एंटर करें >> फिर आप दिया हुआ वेरिफिकेशन कोड एंटर करके Check Status पर क्लिक करें >> अब आपके डीएल नंबर का स्टेटस ओपन हो गया है जिसमे आप देख सकते है कि आपके डीएल नंबर एक्टिव है या नहीं।

ड्राइविंग लाइसेंस टोल फ्री नंबर

ड्राइविंग लाइसेंस टोल फ्री नंबर (01204925505 ), इस नंबर पर भारत का कोई भी नागरिक कॉल करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बधिंत किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है।

Thank you Thank you Thank you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *