ड्राइविंग लाइसेंस पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें || आज आप इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में अपना ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें यानी अपने डीएल को एक पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कैसे करें || Driving Licence Download Kaise Kare
How to Download Driving licence Pdf: आप तो जानते ही है कि अब समय टेक्नोलॉजी का है इसलिए हमारे जितने भी डॉक्यूमेंट है उन सभी को फिजिकल रूप के साथ-साथ डिजिटल रूप भी दिया जा रहा है यानी हमारे डॉक्युमेंट्स अब पीडीएफ फाइल में तब्दील किये जा रहे है इसलिए भारत सरकार द्वारा हमारे ड्राइविंग लाइसेंस को भी पीडीएफ फाइल में मतलब डिजिटल रूप दे दिया गया है हम सभी अपने-अपने डीएल की पीडीएफ फाइल दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है पहला ड्राइविंग लाइसेंस की वेबसाइट से और दूसरा भारत सरकार द्वारा जारी डिजिलॉकर (DigiLocker) से।
Driving Licence Pdf Download Kaise Kare
भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए परिवहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं पर भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बिलकुल फ्री में PDF में डाउनलोड कर सकता है तथा अगर आपके डीएल से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपना डीएल प्राप्त कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल में केंद्र सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन वेबसाइट “Parivahan Sewa Portal” ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. अब पोर्टल का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Drivers/Learners License” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 3. अब अगले पेज में आप “Select State Name” विकल्प पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 4. अब आपके सामने सारथी परिवहन पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Licence-Menu” विकल्प पर क्लिक करके “Others” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर आप “Search Related Applications” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप सबसे पहले ‘Select’ पर क्लिक करके “Appl No. LL No. DL No. CL No.” में से जो भी नंबर आपके पास है उस विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 6. अब आप अपने आईडी नंबर एंटर और अपनी जन्मतिथि एंटर करके पोर्टल पेज में दिया हुआ कैप्चा कोड भी एंटर कर सकते है और फिर आप Submit विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 7. अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आप “Show Photo & Signature” विकल्प पर क्लिक कर सकते है और फिर आप अपने “Driving Licence Number” पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 8. अब आप “Print” विकल्प पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है जी हाँ अब आप पीडीएफ फाइल में अपना डीएल डाउनलोड कर सकते है और इसे आसानी से कहीं पर भी यूज़ कर सकते है।
डिजिलॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस Pdf डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल में Digilocker वेबसाइट ओपन करें या प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 2. अब अगर आपका डिजिलॉकर में अकाउंट बना हुआ है तो आप लॉगिन करें अन्यथा SingUp पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से अकाउंट बना सकते है।
स्टेप 3. अब डिजिलॉकर में लॉगिन करने के बाद आप सबसे पहले Ministry of Road Transport and Highways विकल्प पर क्लिक कर सकते है या फिर आप डिजिलॉकर के सर्च बॉक्स में यह विकल्प सर्च कर सकते है।
स्टेप 4. अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करें और फिर आप “Get Document” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 5. अब आपका डीएल आपके डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड हो गया है इसलिए अब आप इस ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है।
बिना मोबाइल नंबर के डीएल पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले आप Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें >> फिर Drivers/Learners License पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करें >> अब Licence-Menu पर क्लिक करके Others पर क्लिक करें >> फिर आप Search Related Applications विकल्प पर क्लिक करें >> फिर आप अपना एप्लीकेशन नंबर/लर्निंग/ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें >> अब आप Submit पर क्लिक करें >> और फिर आप Driving licence Number पर क्लिक करें >> फिर आप Print विकल्प पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
Thank you Thank you Thank you