मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें || आज आप इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपना मास्क आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें यानी कैसे प्राप्त करें || Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare
How to Download Masked Aadhaar: भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था ने भारत के सभी नागरिकों के लिए उनके आधार कार्ड को तीन फॉर्मेट में जारी किया है पहला- फिजिकल आधार आईडी कार्ड, दूसरा- ई आधार पीडीएफ और तीसरा मास्क आधार कार्ड पीडीएफ, जब भी हमारा आधार कार्ड एक बार Uidai संस्था द्वारा जेनेरेट कर दिया जाता है तो उसके बाद हम सभी अपने-अपने आधार कार्ड को इन तीनो फॉर्मेट में निकलवा सकते है।
Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare
हम सभी अपना-अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते है लेकिन इसके लिए हमारे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है, इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो आप अपना मास्क्ड आधार पीडीएफ डाउनलोड (Masked Aadhaar PDF Download) कर सकते है अन्यथा आप सिर्फ अपना फिजिकल आधार आईडी कार्ड ही प्राप्त कर सकते है।
मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 1. अपना मास्क आधार जेनेरेट करने के लिए आप सबसे पहले गूगल में MyAadhaar Portal ओपन कर सकते है।
स्टेप 2. अब पोर्टल के मुख्य पेज में आप “Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 3. अब अगले पेज में आप अपने ‘आधार नंबर’ और कैप्चा एंटर करके Send OTP विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप 4. अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में एंटर कर सकते है।
स्टेप 5. अब अपना मास्क्ड आधार पीडीएफ प्राप्त करने के लिए “I want a Masked Aadhaar” विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 6. अब आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है और अपने फोन में अपना मास्क आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
मास्क आधार कार्ड क्या होता है
आधार कार्ड की Uidai संस्था द्वारा जारी यह एक ऐसी सुविधा होती है -जिसमे हमारे आधार कार्ड के आधार नंबर छुपाये जाते है यानी मास्क आधार कार्ड पीडीएफ में हमारे आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट (Last 4 Digit) ही दिखते है जबकि शुरुआती 8 डिजिट छुपा दिए जाते है जैसे “XXXX-XXXX-1234”, इसलिए इसे मास्क्ड आधार कार्ड कहा जाता है।
Thank you Thank you Thank you